Mahakumbh Stampede: महाकुंभ के (mahakumbh accident) मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान (Kumbh Amrit Sanan) पर्व के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. प्रयागराज (prayagraj) में देर रात मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालु स्नान करने के लिए संगम तट पर पहुंचे, लेकिन इसी दौरान एक भयानक भगदड़ मच गई, जिससे कई लोगों के जान गई और कई बुरी तरह से घायल हो गए. सवाल ये है की ये स्थिति ऐसी क्यों बनी. जब पहले से कहा जा रहा था की महाकुंभ (Mahakumbh) पुख्ता इंतजाम हैं तो ये हादसा कैसे हो गया, कौन इसके लिए जिम्मेदार है.
#mahakumbhstampede #mahakumbh #mauniamavasya #prayagrajmahakumbh #prayagraj #pmmodi #cmyogi #mahakumbhvideo #mahakumbhviralvideo #mahakumbhnews #mahakumbhmela
~HT.178~PR.172~ED.104~GR.344~